Monday, March 23, 2015

होम्योपैथी का फर्स्ट -एड बॉक्स


           होम्योपैथी का फर्स्ट -एड बॉक्स



अक्सर काम करते समय छोटी-मोटी दुर्घटनाये हो जाती है जिनके लिए हम डॉक्टर

के पास जाना जरुरी नहीं समझते हैं या डॉक्टर के पास जाते -जाते बहुत देर हो 

जाती हैं और रोगी कि हालत बहुत बिगड़ जाती हैं,परन्तु उस समय समझ नहीं 

आता हैं कि क्या किया जाए, और कई बार ये छोटी - छोटी चोटे बहुत तकलीफ 

देती हैं .यदि हम तुरंत किसी भी रोग या चोट में प्राथमिक उपचार दे दे तो रोगी 

को हॉस्पिटल ले जाने तक बहुत राहत मिल सकती हैं .

होम्योपैथी  कि कुछ दवाये यदि घर में रखी जाए तो इनसे तुरंत राहत पायी जा 

सकती हैं ....


चोट लगने पर खून निकले .....कैलेंडुला Q(Calendula) तुरंत लगाये

चोट लगने पर दर्द हो .....अर्निका 30 (Arnica) या हाइपेरिकम 200 (Hypericum) खिलाये

मोच आने पर .....लीडम -पाल 30(Ledun-pal) या रस-टॉक्स 200(Rhus-tox) खाने को दे

जल जाने पर कैन्थरिस 30 (Canthris) खिलाये

फांस लग जाने पर ....साईंलीसीया 200 (silicea) खाने को दे

दरवाजे में उगंली दब जाने पर... हाइपेरिकम 200(Hypericum) खाने को दे 



 होम्योपथी में रोग के कारण को दूर कर के रोगी को ठीक किया जाता है। प्रत्येक रोगी की दवा उसकी शारीरिक और मानसिक अवस्था के अनुसार अलग-अलग होती है। अतः बिना चिकित्सकीय परामर्श यहां दी हुई किसी भी दवा का उपयोग न करें।
रोग और होम्योपथी दवा के बारे में और अधिक जानकारी के लिए यहां लॉग इन कर सकते हैं।




अधिक जानकारी के लिए “इमरजेंसी में होम्योपैथी” का महत्व लेख पढ़े

No comments:

Post a Comment